Home फैशन खुलकर मुस्कुराने के पहले इन उपायों से बनाये अपने होंठो को खूबसूरत..

खुलकर मुस्कुराने के पहले इन उपायों से बनाये अपने होंठो को खूबसूरत..

15
0
SHARE

मुस्कुराना सेहत के लिए लाभदायक होता है लेकिन क्या करे जब आपके होंठ कटे फ़टे और बदसूरत दिखते हो ऐसे में अपने होंठो की खूबसूरती निखारने के लिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ सीक्रेट ब्यूटी टिप्स जो आपके खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे , तो देर किस बात की है आइये जानते है इन ब्यूटी टिप्स के बारे में  अपने होठो पर रात को सोने से पहले मलाई लगाए और मसाज कर ले ऐसा करने से पके होंठ फटेंगे नहीं और नर्म मुलायम बने रहेंगे।

अपनी जीभ से अपने होंठ को चाटने से ये काले पड़ जाते है ऐसा लम्बे समय तक करने की आदत से होठ चोदे भी होने लगते है इसलिए इस तरह की आदत से अपने को दूर करे।  – जर्म चाय और किसी भी तरह की गरम पेय पदार्थ के सेवन से बचे विशेष कर तब जब आपके होंठो में काला पैन ज्यादा हो गया हो या फिर ये रूखे और बेजान से कटे फ़टे रहते हो क्योकि गर्म पधारते के सेवन से इनकी नमी नष्ट होने लगाती है जो इन्हे नुकसान पहुँचाती है।

नीबू के रस के इस्तेमाल से काले पड़े लिप्स की रंगत को निखारा जा सकता है ऐसा करने से आप अपने होंठो पर नयी चमक भी ला सकते है। डेड स्किन सेल्स को निकलने के लिए इसमें शुगर से स्क्रब करना भी असरदार रहता है जो आपकी स्किन को नयी परत लाने और फ्रेश दिखने का काम करता है और आपके लिप्स गुलाबी दिखाई देने लगते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here