हिमाचल के सिरमौर जिले के हरिपुरधार-नाहन सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक शिक्षक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बर्फ पर स्किड होने के कारण कार गहरी खाई में गिर गई।
मृतकों की पहचान वियोंग गांव के प्रेम सिंह(45) और चुनवी निवासी बंटी(25) के रूप में हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बर्फ पर स्किड होने से कार हादसा हुआ।