Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश में बिगड़ा मौसम भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी…

हिमाचल प्रदेश में बिगड़ा मौसम भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी…

2
0
SHARE

राजधानी शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी समेत रोहतांग दर्रा, कुल्लू-मनाली, लाहौल और चंबा की ऊंची चोटियों में सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई। राजधानी के जाखू और संजौली में भी बर्फ के फाहे गिरे। मंगलवार को सूबे के छह जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। इनमें शिमला, किन्नौर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और चंबा शामिल हैं। 28 और 29 जनवरी को भी पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा जबकि 30 को धूप खिलने के आसार हैं। 31 और एक फरवरी को पहाड़ी इलाकों में फिर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

प्रदेश भर में सोमवार को बादल छाए रहे। शिमला में शाम के समय बारिश भी हुई। कुफरी फिर बर्फ से लकदक हो गया। सोमवार को बदले मौसम के मिजाज से शीत लहर का प्रकोप फिर बढ़ गया है। बर्फबारी की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने लोगों और सैलानियों को संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार केलांग में -4.2, कल्पा -0.6, शिमला 8.9, सुंदरनगर 16.4, भुंतर 13.2, धर्मशाला 8.8, ऊना 18.0, नाहन 17.0, सोलन 15.5, कांगड़ा 21.0, बिलासपुर 17.0, हमीरपुर 16.8, चंबा 13.2 और डल्हौजी का अधिकतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

केलांग -13.4, कल्पा -6.7, मनाली -3.4, कुफरी -2.0, शिमला 1.7, सुंदरनगर 2.7, भूंतर 1.4, धर्मशाला 3.8, ऊना 5.3, नाहन 9.3, पालमपुर 2.8, सोलन 2.2, कांगड़ा 5.2, मंडी 4.3, बिलासपुर 7.0, हमीरपुर 6.7, चंबा 3.2 और डलहौजी 0.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

केलांग -4.2, कल्पा -0.6, शिमला 8.9, सुंदरनगर 16.4, भूंतर 13.2, धर्मशाला 8.8, ऊना 18.0, नाहन 17.0, सोलन 15.5, कांगड़ा 21.0, बिलासपुर 17.0, हमीरपुर 16.8, चंबा 13.2 और डलहौजी 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here