Home फिल्म जगत न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद अमिताभ बच्चन बोले…

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद अमिताभ बच्चन बोले…

15
0
SHARE

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की रोमांचक जीत के बाद ट्विटर के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. रोहित शर्मा ने सुपर ओवर में टिम साउदी की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के मारकर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में शानदार जीत दिलाई. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, “इंडिया, इंडिया इंडिया… सुपरओवर में शानदार जीत. तीसरा टी-20 भारत बनाम न्यूजीलैंड. सीरीज जीत पहली बार न्यूजीलैंड में.. बधाई. दो बॉल में 10 रन चाहिए और रोहित शर्मा ने दो छक्के जड़े. अविश्वसनीय. अमिताभ का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनका ये ट्वीट सभी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. अमिताभ अक्सर खेल से जुड़े ट्वीट करते रहते हैं.

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 17 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 18 रनों का टारगेट मिला. भारत ने आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा के छक्के की बदौलत शानदार जीत दर्ज की. भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here