Home मध्य प्रदेश हनुमानजी के सवा करोड़ जाप को लेकर कमलनाथ ने कहा…

हनुमानजी के सवा करोड़ जाप को लेकर कमलनाथ ने कहा…

11
0
SHARE

भोपाल. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मिंटो हॉल में हनुमान चालीसा के सवा करोड़ जाप के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने हनुमान चालीसा के पाठ को पूरी तरह धार्मिक आयोजन बताया है। इसमें भाजपा के सभी नेताओं से शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता की भलाई के लिए है।

मंगलवार को जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हनुमानजी को गांधीजी की तरह राष्ट्रभक्त बताया था। उन्होंने कहा था कि गांधीजी ने जिस तरह से देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई, वैसे ही हनुमानजी ने रामराज्य की स्थापना में अहम योगदान दिया था। कार्यक्रम के प्रमोशन को लेकर भोपाल में ‘हनुमान भक्त कमलनाथ’ के बैनर भी लगाए गए थे।

गुरुवार को पुरानी विधानसभा मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने पंडित विजयशंकर मेहता द्वारा हनुमान चालीसा का सवा करोड़ जाप कराया जा रहा है। दुनियाभर के 56 देशों में एक साथ हनुमान चालीसा जाप होने का दावा किया गया है। डेढ़ घंटे के आयोजन में मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here