Home ऑटोमोबाइल Tata Nexon EV Launched: लॉन्‍च हुई Nexon इलेक्‍ट्रिक कार..

Tata Nexon EV Launched: लॉन्‍च हुई Nexon इलेक्‍ट्रिक कार..

21
0
SHARE

देश की लगभग हर ऑटो कंपनियों ने इलेक्‍ट्रिक वर्जन वाहनों की लॉन्चिंग शुरू कर दी है. इसी के तहत अब टाटा मोटर्स Nexon EV लॉन्‍च की है. इस लॉन्चिंग के दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के अलावा रतन टाटा भी मौजूद थे. यहां बता दें कि Nexon EV का अनावरण 19 दिसंबर, 2019 को किया गया था.

इस कार की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है जबकि टॉप वेरियंट में कीमत 15.99 लाख रुपये है. यहां बता दें कि Tata Nexon EV तीन वेरियंट ( XM, XZ+ और XZ+ LUX) में उपलब्ध होगी. यह कंपनी की पहली कार होगी जिसमें टाटा की जिपट्रॉन टेक्नॉलाजी मिलेगी.

वहीं इस कार की बुकिंग अमाउंट 21 हजार रुपये रखा गया है. अगर आप इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं वो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर मात्र 21 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं. अगर फीचर्स की बात करें तो 2 मोड ड्राइव और स्पोर्ट्स मिलेंगे. इसके अलावा Tata Nexon EV में 30.2kWh की लीथियम बैटरी मिलेगी.  इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 95kW यानी 129 एचपी की पावर और 245 एनएम का टॉर्क देगी.यह कार 9.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं इस कार को 10 लाख किमी तक टेस्ट किया गया है. टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी.

ये हैं खास बातें…

कुल लंबाई – 3994 mm

कुल चौड़ाई- 1811 mm

कुल उंचाई – 1607 mm

व्‍हीलबेस-2498 mm

सीटिंग कैपिसिटी-5

फास्‍ट चार्जिंग टाइम- 60 मिनट

रेग्‍युलर चार्जिंग टाइम- 8 घंटे

ब्रेक्‍स फ्रंट- डिस्‍क, ब्रेक्‍स रियर-ड्रम

 

बता दें कि बीते सप्‍ताह टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz की लॉन्चिंग हुई थी. दिल्‍ली में इस कार की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है. वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 9.39 लाख रुपये है. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई एलीट i20 से होगा. इस लॉन्च के जरिए टाटा मोटर्स ने इंडियन पैसेंजर वीकल्ज मार्केट का 70 प्रतिशत हिस्सा कवर कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here