Home हेल्थ कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति में दिखते है ये लक्षण…

कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति में दिखते है ये लक्षण…

17
0
SHARE

देश भर में कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है इसके चलते कई राज्य अलर्ट की स्थिति में भी है इस वायरस से बचने का एक मात्रा इलाज है बचाव और आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है ऐसे ही कुछ उपाय के बारे में जिसे जानकर आप समझ सकेंगे की इस वायरस के ग्रसित लोगो में क्या लक्षण देखने को मिलते है और इनसे कैसे बचाव किया जा सकता है तो देर किस बात की है आइये जानते है इसके उपायों के बारे में

इस वायरस से ग्रसित व्यक्ति में ठीक वैसे ही लक्षण दिखाई देते है जैसे की स्वाइन फ्लू ने नज़र आते है यानी की नाक बहना ,बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं होने लगती हैं। एक अध्य्यन में ये पाया गया की ये वायरस बिल्लिओ या कुत्तो में इन्फेक्शन से फ़ैल सकता है इस किस्स्सी भी पालतू जानवरो से संक्रमित होते है इसलिए यदि आपके घर या आसपास के इलाको में पालतू जानवर है तो इनकी जांच समय समय पर जरूर करवाए।

इस वायरस के इन्फेक्शन से बचने के लिए जरुरी है की किसी भी समपर्क में आने के तुरंत बाद हैंड वाश जरूर करे और भीड़ भाड़ वाले जगह में न जाए विशेष कर चीन से ये वायरस फैला हुआ है इसलिए ऐसे लोगो के समपर्क में आने से बचे। इसके अलावा छीकते समय रुमाल का इस्तेमाल जरूर करे या सर्दी या फ्लू के लक्षण वाले लोगो से दूर रहे इनके समारक में आने से बचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here