Home फिल्म जगत मजेदार थी आयुष्मान संग जितेंद्र की पहली मुलाकात…

मजेदार थी आयुष्मान संग जितेंद्र की पहली मुलाकात…

11
0
SHARE

एक्टर जितेंद्र कुमार जल्द ही फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और दोनों की कैमेस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ काम करने को लेकर जितेंद्र ने अपने अनुभव शेयर किए हैं.

हाल ही में जितेंद्र ने आयुष्मान संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया. जितेंद्र ने कहा, “मैं आयुष्मान से साल 2009 में मिला था जब मैं आईआईटी खड़गपुर का एक छात्र था. वह एमटीवी की ओर से एक फेस्ट के चलते वहां गए थे. इस फेस्ट का नाम ‘स्प्रिंगफेस्ट’ था और हम रोडीज के बहुत बड़े प्रशंसक थे. हमने इस दिन आयुष्मान संग मुलाकात की और तस्वीरें खिंचवाई.”

जितेंद्र ने आगे कहा, “वह कॉलेज में हमारा पहला साल था. हम उनके कमरे को ढूंढ़ते हुए वहां तक गए और उन्होंने हम सभी का खुलकर स्वागत किया.” इसके बाद जितेंद्र ने कहा, “उन्होंने हमारे संग अपने अनुभव साझा किए और अपने कॉलेज के दिनों की बातें कीं. संयोगवश उस वक्त हमने समलैंगिकता के बारे में भी बात की, हम नहीं जानते थे कि दस साल बाद हम साथ में किसी फिल्म में काम करेंगे.

शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की कहानी एक समलैंगिक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है. हितेश केवल्या ने इसे लिखा और निर्देशित किया है. आनंद एल राय के यलो प्रोड्क्शंस और भूषण कुमार के टी-सीरीज द्वारा संयुक्त रूप से इसका निर्माण किया है. यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here