Home Bhopal Special भोपाल रेलवे स्टेशन पर हादसा ओवरब्रिज का शेड गिरा 6 लोग घायल…

भोपाल रेलवे स्टेशन पर हादसा ओवरब्रिज का शेड गिरा 6 लोग घायल…

15
0
SHARE

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां स्टेशन पर ओवरब्रिज से नीचे उतरने वाले रैंप का शेड गिर गया. हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं और बचावकार्य चल रहा है.

गुरुवार सुबह को हुई इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर हुई इस घटना के बाद स्टेशन पर अचानक भगदड़ का माहौल बन गया था.केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ दिन पहले ही भोपाल रेलवे स्टेशन की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थी. जिसमें रेलवे स्टेशन की खूबसूरती को दर्शाया गया था

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, जो कि दर्दनाक हैं. पिछले साल मुंबई में सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज के गिर जाने से 6 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here