Home हेल्थ अगर आप भी है पैरो में जलन की समस्या से परेशान…

अगर आप भी है पैरो में जलन की समस्या से परेशान…

15
0
SHARE

रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार हमें आने वाली बीमारी के बारे में कतई एहसास नहीं हो पाता और वह बीमारी विकराल रूप धारण कर लेती है जिस की वजह से घातक नतीजे भुगतने पड़ते हैं. ऐसी ही एक समस्या है पैरों में जलन. पैरों में जलन का मुख्य कारण है शरीर में विटामिन बी, फोलिक एसिड या कैल्शियम की कमी होना. पैरो में जलन की समस्या कई कारणों से हो सकती है आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है इन्ही कुछ कारणों के बारे में , तो देर किस बात की है आइये जानते है इसके बारे में  ……….

पैरों में जलन हलकी, तेज और गंभीर हो सकती है. अकसर यह जलन तंत्रिकातंत्र में गड़बड़ी या शिथिलता के कारण होती है.या फिर विटामिन बी12 की कमी से बढ़ सकती है विटामिन बी12 तंत्रिकातंत्र सहित हमारे शरीर के कई कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है.जिसकी कमी से ये समस्या उत्पन्न होती है।

इसके अलावा न्यूरोपैथी बीमारी भी पैरों की जलन का कारण हो सकती है, क्योंकि न्यूरोपैथी का असर सभी नसों पर पड़ता है. इसलिए यह मुख्य रूप से सभी अंगों और तंत्रों को प्रभावित कर सकती है. इस में पैरों में जलन, दर्द और चुभन काफी संवेदनशील तरीके से महसूस होती है. पैरों में जलन हाईब्लडप्रैशर के कारण भी हो सकती है. हाईब्लडप्रैशर के कारण ब्लड सर्कुलेशन में भी परेशानी होती है. इस से त्वचा के रंग में बदलाव, पैरों की पल्सरेट और हाथपावों के तापमान में कमी रहती है, जिस से पैरों में जलन महसूस होती है.

ऐसा पाया गया है जिन लोगो में किडनी सम्बन्धी समस्या रहती है उन लोगो में भी ये समस्या पायी जाती है किडनी संबंधी बीमारी होने पर भी पैरों में जलन होना मुमकिन है. पैरों में जलन का प्रमुख कारण डायबिटीज होता है. इन लोगों में इस बीमारी के निदान के लिए किसी अतिरिक्त परीक्षण की जरूरत नहीं होती. और डाक्टर तुरंत इस पर नियंत्रण कर लेता है. या फिर थायरायड हार्मोन का लैवल कम होने से भी पैरों में जलन की समस्या होती है.

इसलिए पैरो में जलन होने की समस्या को नज़रअंदाज न करे तुरंत किसका इलाज करवाए और समस्या का समाधान पाए। ये समस्या कम रहने पर ही इसका इलाज ज्यादा अच्छे से किया जा सकता है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखे और इलाज के साथ डॉक्टरी सलाह को फॉलो करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here