Home फिल्म जगत निक जोनास ने ‘आंख मारे’ सॉन्ग पर यूं किया डांस प्रियंका चोपड़ा...

निक जोनास ने ‘आंख मारे’ सॉन्ग पर यूं किया डांस प्रियंका चोपड़ा हो गईं इंप्रेस…

15
0
SHARE

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा विदेश में रहने के बाद भी अपने देश के काफी करीब है और हर बार निक जोनास भी अपने देसी अंदाज से प्रियंका को भारत की याद दिला देते हैं. हालांकि, इस बार निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा को बिल्कुल ही अलग अंदाज में ‘वैलेंटाइन्स डे पर इंप्रेस करने की कोशिश की है. दरअसल, निक और प्रियंका ने ‘आंख मारे सॉन्ग पर खूब डांस किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है

इस वीडियो को निक जोनास ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंस से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा पूरी मस्ती के साथ ‘आंख मारे सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं. निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर फरहान अख्तर, एक्ट्रेस जायरा वसीम और एक्टर रोहित शराफ अहम भूमिका में दिखाई दिये थे. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में करीब 3 साल बाद कदम रखा था. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता हैं, और उन्होंने लगभग 55 से अधिक फिल्मों में काम किया है. प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी टीवी अभिनय की शुरुआत हिट सीरीज ‘क्वांटिको’ से की, जो एबीसी पर तीन सीजन के लिए प्रसारित हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here