Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में दो दिन गर्जन के साथ चलेंगी तेज हवाएं…

हिमाचल में दो दिन गर्जन के साथ चलेंगी तेज हवाएं…

11
0
SHARE

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में दो दिन गर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी। हिमाचल में 18 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 20 और 21 फरवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है। 18 से 23 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।

 उधर, बीते कुछ दिन से मौसम साफ रहने और धूप खिलने से तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। केलांग और कल्पा का न्यूनतम तापमान अब भी माइनस से नीचे चल रहा है। राजधानी शिमला में सोमवार को भी मौसम साफ रहा और बाजारों में रौनक रही। मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

राज्य के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान केलांग -7.2, कल्पा -1.5, शिमला 6.2, सुंदरनगर 5.1, धर्मशाला 8.2,  ऊना 6.4, नाहन 12.5, पालमपुर 6.5, सोलन 3.5, मनाली 0.2, कांगड़ा 7.6, मंडी 8.5, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 7.8, चंबा 6.3, डलहजी 6.4 और कुफरी 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

शहरों का अधिकतम तापमान केलांग 1.6, शिमला 17.2, सुंदरनगर 24.9, भूंतर 24.8, धर्मशाला 107.4, ऊना 27.6, नाहन 21.4, सोलन 23.5, कांगड़ा 24.4, बिलासपुर 26.0, हमीरपुर 26.4, चंबा 23.3 और डलहौजी 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here