Home Uncategorized महाशिवरात्रि पर अजब संयोग, चाहने वालों कों भेजें ये शुभकामनाएं…

महाशिवरात्रि पर अजब संयोग, चाहने वालों कों भेजें ये शुभकामनाएं…

14
0
SHARE

भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह का दिन यानी महाशिवरात्रि का दिन, शुक्रवार को पूरे भारत में मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. कहा यह भी जाता है कि इसी दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था. इस दिन व्रत , उपवास , मंत्रजाप तथा रात्रि जागरण का विशेष महत्व है.

इस महाशिवरात्रि पर ऐसे विशेष संयोग बन रहे हैं जिससे उन लोगों को खास लाभ मिलने वाला है जो लोग अब तक मनचाहे वर की तलाश में हैं. कुंवारी कन्याओं और कुंवारे पुरूषों के लिए ये महाशिवरात्रि अजब संयोग लेकर आई है. लेकिन इन संयोगों का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप शिव की उतनी ही तपस्या करेंगे जितनी माता पार्वती ने की थी.महाशिवरात्रि के मौके पर लोग एक दूसरे को संदेश भेजकर शुभकामनाएं भी देते हैं.

ॐ में ही आस्था

ॐ में ही विश्वास

ॐ में ही शक्ति

ॐ में ही मेरी श्वास

ॐ नम: शिवाय!

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।

उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here