Home Bhopal Special पुलिस चौराहे पर खड़ी रही वाहन चोर घर के सामने से दो...

पुलिस चौराहे पर खड़ी रही वाहन चोर घर के सामने से दो बाइक चुरा ले गए…

17
0
SHARE

बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात नेहरू नगर स्थित करुणाधाम आश्रम के पास से एक घर के सामने खड़ी दो बाइक चोरी हो गईं। घटना की जानकारी वाहन मालिकों को गुरुवार सुबह लगी। इसके बाद वाहन मालिकों घर के सामने लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखी तो छह चोर बाइक ले जाते दिख रहे हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिसवक्त चोरी हई इस दौरान चौराहे पर पुलिस नेहरू नगर चौराहे पर थी। इसके बावजूद भी चोर वाहन चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दो बाइक चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में दिख रहा है कि दो बाइक से छह चोर आते हैं और घर के सामने जहां बाइक खड़ी हैं रुक जाते हैं। एक चोर दिलीप स्प्लेंडर में चाबी लगाकर उसका लॉक खोलता है और सड़क पर खड़ी कर देता है। इसके बाद दूसरा चोर न्यू ब्रांड हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक को खींचकर सड़क पर लाते हैं और उसका लॉक खोलने की कोशिश करते हैं। जब लॉक नहीं खुलता तो वे उसे स्टेंड पर खड़ा करते हैं और लॉक तोड़ देते हैं। इसके बाद एक चोर बाइक का तार काटकर स्टार्ट करने के लिए सीधे जोड़ देता है। फिर चोर दोनों बाइक लेकर चले जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here