Home फिल्म जगत फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ी वरुण धवन की गाड़ी…

फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ी वरुण धवन की गाड़ी…

14
0
SHARE

एक्टर वरुण धवन अपने फ्रेंडली बर्ताव के लिए पैपराजी के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनका जॉली नेचर और लोगों के साथ अच्छा व्यवहार फैंस के बीच उनकी पॉजीट‍िव इमेज बनाए रखता है. हाल ही में वरुण धवन की फोटो लेने के दौरान एक फोटोग्राफर का पैर वरुण की कार के नीचे आ गया. इसके बाद एक्टर ने जो किया वह देखने लायक था.

दरअसल, पार्टी में जाने के दौरान एक फोटोग्राफर का पैर वरुण की कार के नीचे आ गया था. घटना के बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. पर वहां से निकलने के बजाय वरुण वहां जाकर घायल फोटोग्राफर से मिले और उसकी चोट के बारे में पूछा. फिर वरुण ने पैपराजी को समझाते हुए कहा- ‘तुमको फोटो कब नहीं द‍िया है कि तुम लोग ऐसा करते हो? मैं निकल के आता हूं ना तुम लोगों के पास. क्यों हल्ला करते हो, कब नहीं दिया है,

रोज फोटो देता हूं.’घटना के बाद वरुण लगातार फोटोग्राफर की तबीयत के बारे में पूछते रहे. यहां तक कि जब तक लोगों ने उन्हें यह विश्वास नहीं दिलाया कि वह फोटोग्राफर ठीक है और उसे ज्यादा चोट नहीं आई, तब तक वरुण वहां से नहीं गए थे. बता दें वरुण के साथ उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल साथ में थी. दोनों किसी पार्टी में जा रहे थे.

वर्क फ्रंट पर वरुण धवन जल्द ही फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सारा अली खान काम कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया है. फिल्म के पोस्टर्स सामने आ चुके हैं जिनमें वरुण और सारा की फ्रेश केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है. यह फिल्म मई में रिलीज होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here