Home Bhopal Special गांधी नगर पुलिस ने 5 साल के बच्चे को बनाया मारपीट का...

गांधी नगर पुलिस ने 5 साल के बच्चे को बनाया मारपीट का आरोपी…

6
0
SHARE

भोपाल. गांधी नगर पुलिस ने पांच साल के एक बच्चे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने ये कार्रवाई दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद की। बाद में गलती का अहसास हुआ तो पुलिस ने बच्चे का नाम एफआईआर से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तर्क है कि फरियादी महिला ने गलती से बच्चे का नाम बता दिया, इसलिए ऐसा हुआ।

बीती 26 फरवरी को गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित गुजराती कॉलोनी में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने 40 वर्षीय कलावती बाई के साथ मारपीट कर दी। कलावती की शिकायत पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया।

जब पुलिस ने धरपकड़ की कवायद शुरू की तो पता चला कि इनमें पांच साल का एक बच्चा भी शामिल है। थाना प्रभारी विजय सिंह सेंगर के मुताबिक इसके बाद कलावती से दोबारा सवाल किए गए तो उसने बताया गलती से बच्चे का नाम ले लिया। अफसरों की मंजूरी के बाद बच्चे का नाम एफआईआर से हटवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here