Home मध्य प्रदेश MP: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, TMC नेता समेत 10 गिरफ्तार…

MP: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, TMC नेता समेत 10 गिरफ्तार…

6
0
SHARE

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यह सेक्स रैकेट फर्जी तरीके से चलाए जा रहे एक क्लीनिक के अंदर चल रहा था. पकड़े गए आरोपियों में से एक TMC का नेता भी बताया जा रहा है.दरअसल, पुलिस के आला अधिकारियों को एक गुमनाम चिट्ठी के जरिए फर्जी क्लीनिक के अंदर सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने मंगलवार सुबह छापा मारा और 4 महिलाओं समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए लोगों में से एक आरोपी ने खुद को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बताया. भोपाल क्राइम ब्रांच ने मंगलवार सुबह बरखेड़ी इलाके के एक क्लीनिक में छापा मारकर वहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है.बताया जा रहा है कि बाहर क्लीनिक का बोर्ड लगाकर उसके अंदर देह व्यापार का गोरखधंधा चलाया जा रहा था जिसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों को की गई थी.

क्राइम ब्रांच के एएसपी निश्चल झारिया ने ‘आजतक’ से बात करते हुए बताया कि शिकायत के बाद क्लीनिक पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बीते कुछ दिनों से नजर बनाए रखी थी और जब शिकायत सही पाई गई तो मंगलवार सुबह बरखेड़ी के इस क्लीनिक में छापा मारा गया.

क्राइम ब्रांच के एएसपी निश्चल झारिया के मुताबिक छापे में 4 महिलाओं समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला ने इमारत के बाहर खुद के डॉक्टर होने का बोर्ड लगा रखा था ताकि लोगों को उसके काले कारनामे पर शक ना हो. छापे के दौरान कई अश्लील सामग्री भी क्राइम ब्रांच ने जब्त की है.

पुलिस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए जब क्लीनिक पर छापा मारा तो वहां ग्राहक भी मौजूद थे. क्राइम ब्रांच की डीएसपी अदिति भावसार के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में से एक ने खुद को टीएमसी का प्रदेश अध्यक्ष बताया. उसके पास से उसका विजिटिंग कार्ड भी बरामद हुआ है जिस पर सचिन सिंह चौहान नाम लिखा है और उसके नीचे टीएमसी का प्रदेश अध्यक्ष लिखा हुआ है.यही नहीं, ‘आजतक’ की टीम जब सचिन के घर पहुंची तो वहां भी टीएमसी प्रदेश अध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ था. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इनके तार दूसरे गिरोहों से भी तो नहीं जुड़े हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here