Home स्पोर्ट्स क्या कोरोना वायरस के कारण IPL 2020 पर मंडरा रहा है कोई...

क्या कोरोना वायरस के कारण IPL 2020 पर मंडरा रहा है कोई खतरा…

8
0
SHARE

आईपीएल संचालन समिति के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण ग्लैमर से भरे इस टूर्नामेंट पर किसी खतरे की संभावना को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 29 मार्च को मुंबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा. इसका फाइनल 24 मई को खेला जाएगा.

पटेल से जब पूछा गया कि क्या आईपीएल को कोरोना वायरस से कोई खतरा है तो उन्होंने कहा, ”अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए है.” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला और आईपीएल को कोरोनावायरस से कोई खतरा नहीं है. सौरव गांगुली ने कहा, ”भारत में ऐसा कुछ नहीं है. हमने इस बारे में चर्चा भी नहीं की है.”

बता दें कि भारत का लंबा न्यूजीलैंड दौरा समाप्त हो चुका है. लेकिन अभी तक सभी क्रिकेट देश में वापस नहीं लौटे हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के फैलने के कारण टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को भारत लौटने से पहले जरूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

घातक कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 3100 से अधिक लोगों की जान गई है और 90,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. भारत में भी कुछ लोग इस वायरस की चपेट में आये है. अब इसका असर भारत में भी नजर आने लगा है. कोरोना वायरस के चलते भारत में जेनेरिक दवाओं की कीमतों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. साथ ही मास्क की कीमत भी दस गुना तक बढ़ गई हैं. सार्वजनिक स्थानों पर जाने को लेकर एहतियात बरतने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. ऐसे में आईपीएल का मजा फीका पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here