आईपीएल संचालन समिति के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण ग्लैमर से भरे इस टूर्नामेंट पर किसी खतरे की संभावना को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 29 मार्च को मुंबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा. इसका फाइनल 24 मई को खेला जाएगा.
पटेल से जब पूछा गया कि क्या आईपीएल को कोरोना वायरस से कोई खतरा है तो उन्होंने कहा, ”अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए है.” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला और आईपीएल को कोरोनावायरस से कोई खतरा नहीं है. सौरव गांगुली ने कहा, ”भारत में ऐसा कुछ नहीं है. हमने इस बारे में चर्चा भी नहीं की है.”
बता दें कि भारत का लंबा न्यूजीलैंड दौरा समाप्त हो चुका है. लेकिन अभी तक सभी क्रिकेट देश में वापस नहीं लौटे हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के फैलने के कारण टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को भारत लौटने से पहले जरूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
घातक कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 3100 से अधिक लोगों की जान गई है और 90,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. भारत में भी कुछ लोग इस वायरस की चपेट में आये है. अब इसका असर भारत में भी नजर आने लगा है. कोरोना वायरस के चलते भारत में जेनेरिक दवाओं की कीमतों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. साथ ही मास्क की कीमत भी दस गुना तक बढ़ गई हैं. सार्वजनिक स्थानों पर जाने को लेकर एहतियात बरतने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. ऐसे में आईपीएल का मजा फीका पड़ सकता है.