ऊना। जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 212 चालान किए। इनमें से 171 चालानों का मौके पर निपटारा कर 69,100 रुपये जुर्माना वसूल किया।
इनमें से 95 चालान बिना हेल्मेट लगाए वाहन चलाने पर, 28 चालान बिना सुरक्षा बेल्ट लगाए वाहन चलाने पर, 15 चालान बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर, 11 चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर, 13 चालान यातायात संकेतों की अवहेलना करने पर, चार चालान बिना वाहन बीमा के वाहन चलाने पर, दो चालान शराब के नशे के प्रभाव में वाहन चलाने पर, छह चालान अनाधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने पर, पांच चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग करने पर, 10 चालान मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोने पर और 23 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए गए। इसके साथ पुलिस थाना बंगाणा के तहत एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालान खनन अधिनियम के अधीन किया गया। जुर्माने के रूप में 4700 रुपये प्राप्त किए गए। एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन और अवैध खनन बर्दाश्त नहीं होगा।