दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी के बाद सोमवार और मंगलवार को होली के दिन मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने 11 मार्च को येलो अलर्ट और 12 मार्च को भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट छह जिलों कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए जारी किया है। ऐसे में धर्मशाला में वनडे सीरीज का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच धुलने के आसार हैं।
रविवार को शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। हालांकि, शनिवार रात तक कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होती रही। रोहतांग में 45, मढ़ी-कोकसर में 30 और सोलंगनाला में 15 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है। 11 से 14 मार्च तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
बारिश-बर्फबारी के बाद मौसम खुलने से रविवार को लोगों ने राहत की सांस ली। किसान और बागवान खेतों और बगीचों के प्रबंधन में जुट गए हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान अधिकम तापमान दो से तीन डिग्री और न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। केलांग में सबसे कम न्यूनतम तापमान -4.3 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में अभी भी आनी-जलोड़ी एनएच समेत दो दर्जन सड़कें बाधित चल रही हैं। रविवार को सीमा सड़क संगठन ने रोहतांग बहाली का मिशन फिर शुरू कर दिया है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान केलांग -4.3, कल्पा -2.2, डलहौजी – 0.2, कुफरी -1.6, मनाली -1.4, शिमला 2.7, सुंदरनगर 7.4, भूंतर 4.5, धर्मशाला 5.8, ऊना 8.4, नाहन 11.3, पालमपुर 6.0, कांगड़ा 8.4, मंडी 7.9, बिलासपुर 10.0, हमीरपुर 9.4 और चंबा 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शहरों का अधिकतम तापमान शिमला 14.0, सुंदरनगर 22.1, भूंतर 22.0, कल 10.6, धर्मशाला 12.2, ऊना 24.4, नाहन 18.2, सोलन 20.5, कांगड़ा 22.1, बिलासपुर 22.0, हमीरपुर 21.9, चंबा 20.0, डलहौजी 4.8 और केलांग 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है