Home मध्य प्रदेश बस में चढ़ रहा युवक फिसला टायर चढ़ने से मौके पर ही...

बस में चढ़ रहा युवक फिसला टायर चढ़ने से मौके पर ही मौत,..

8
0
SHARE

गोहद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोलंबर तिराहा पर बस पर चढ़ रहे एक युवक पर बस का पहिया चढ़ने से मौत हो गई। घटना शनिवार की रात करीब 11.40 बजे की है।  सूचना मिलने पर मृतक को अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है। घटना का सीसीटीवी रविवार रात को वायरल हुआ है।

बताया जा रहा है कि गोहद के वार्ड क्रमांक 4 अर्जुन कॉलोनी निवासी मुकेश (30) पुत्र सरनाम सिंह कारीगर शनिवार की रात किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वे गोलंबर तिराहा बस पर चढ़े, चलती बस में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे फिसलकर नीचे गिर गए। पहिया उनके ऊपर चढ़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गोहद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाया। मृतक परिवार में सबसे बड़ा था। उससे दो छोटे भाई सतेंद्र और मनीष भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here