Home फिल्म जगत होली के दिन टाइगर की ‘बागी 3 ने की बंपर कमाई,…

होली के दिन टाइगर की ‘बागी 3 ने की बंपर कमाई,…

10
0
SHARE

टाइगर श्रॉफ की मारधाड़ से भरपूर फिल्म ‘बागी 3’ का सिनेमाघरों में बंपर कमाई का सिलसिला पांचवें दिन भी जारी रहा. पहले वीकेंड पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करने वाली इस फिल्म को होली की छुट्टी का बड़ा फायदा मिला है. फिल्म ने मंगलवार को 14 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया है.

तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उनके मुताबिक ‘बागी 3’ ने पांचवें दिन 14.05 करोड़ का दमदार बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म को 17.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल हुई थी. दूसरे दिन इसने 16.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. तीसरे दिन रविवार को कमाई में और बढ़ोतरी हुई और इसने बॉक्स ऑफिस से 20.30 करोड़ रुपये बटोर लिए, जबकि सोमवार को फिल्म ने 9.06 करोड़ का कारोबार किया था. अब तक पांच दिनों में फिल्म ने 76.94 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है

साल 2018 में बागी फ्रैंचाइज़ी की ‘बागी 2’ ने पहले वीकेंड पर 73.10 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था, जबकि ‘बागी’ ने 38.58 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके अलावा ऋतिक के साथ पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘वॉर’ ने पांच दिनों के वीकेंड में 166.25 करोड़ का बिज़नेस किया था.

आपको बता दें कि ‘बागी 3’ भारत में 4400 से स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है, जबकि विदेश में इस फिल्म को 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है. फिल्म में टाइगर और श्रद्धा के अलावा रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे और जैकी श्रॉफ भी नज़र आए हैं. फिल्म में एक्शन की भरमार है, जो लोगों को काफी भा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here