Home मध्य प्रदेश दिग्विजय की हिरासत पर कमलनाथ बोले- लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रही...

दिग्विजय की हिरासत पर कमलनाथ बोले- लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रही BJP..

14
0
SHARE

मध्य प्रदेश का सियासी संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, डीके शिवकुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की जा रही है.

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने लिखा, ‘बेंगलुरु में भाजपा द्वारा बंधक बनाये गये कांग्रेस विधायकों से मिलने गये कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह व कांग्रेस के मंत्रियों, विधायकों को मिलने से रोकना, उनसे अभद्र व्यवहार करना, उन्हें बलपूर्वक हिरासत में लेना पूरी तरह से तानाशाही व हिटलर शाही है.’

मुख्यमंत्री ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर कर रही है और लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रही है. कमलनाथ ने सवाल किया कि आखिर विधायकों से मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा है? बीजेपी किस बात से डर रही है? बीजेपी प्रदेश में एक गंदा खेल खेल रही है.बुधवार सुबह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बेंगलुरु में रुके हुए 16 कांग्रेसी विधायकों से मिलने पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही वो रिजॉर्ट पहुंचे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. कमलनाथ ने इसी मसले पर आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक मूल्यों व अधिकारों का दमन किया जा रहा है. कमलनाथ ने अपील की कि हमारे नेताओं को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.

हिरासत में लिए जाने पर दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि वह राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं और अपने विधायकों से मिलना चाहते हैं. दिग्विजय ने दावा किया कि अगर वह विधायकों से बात करेंगे, तो विधायक उनके साथ आने को तैयार रहेंगे. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के साथ-साथ डीके शिवकुमार समेत दर्जनों नेताओं को हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस से बगावत करने वाले 16 विधायक बेंगलुरु के एक रिजॉर्ट में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here