Home Uncategorized काबुल गुरुद्वारा हमले की जांच करेगी NIA…

काबुल गुरुद्वारा हमले की जांच करेगी NIA…

19
0
SHARE

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) करेगी. हिंदुस्तान से बाहर यह पहला मामला है, जिसकी जांच को एनआईए अपने हाथ में ले रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 31 मार्च को एनआईए को इस मामले की जांच सौंपी थी.

मोदी सरकार ने हाल ही में एनआईए एक्ट में संशोधन किया था, जिसके साथ ही एनआईए को विदेशों में भी जांच करने का अधिकार दिया गया था. अब एनआईए काबुल के गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले की जांच करेगी. एनआईए ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

आपको बता दें कि 25 मार्च को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के गुरुद्वारे में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने हमला किया था. इस आतंकी हमले में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में रहने वाले तियान सिंह समेत 27 लोग मारे गए थे. इसके अलावा 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

इसे भी पढ़ेंः काबुल में शिया बने IS आतंकियों का निशाना, फायरिंग में 32 लोगों की मौत

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी. इस आतंकी हमले में केरल कनेक्शन भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि काबुल के गुरुद्वारे पर हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों में से एक भारतीय था. वह केरल का रहने वाला बताया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here