Home Bhopal Special CM ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक मे स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला को...

CM ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक मे स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला को हटाया….

11
0
SHARE

बुधवार को मंत्रालय में आयोजित कोविड-19(कोरोनावायरस) समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला को तुरंत पद से हटाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आयुक्त के कार्य के तरीके से नाराज थे। दो दिन से वे समीक्षा बैठक में उन्हें कार्य में लापरवाही नहीं हो के निर्देश दे रहे थे। इसके बाद भी स्वास्थ्य आयुक्त का रवैया नहीं सुधरा तो मुख्यमंत्री ने उन्हें तुरंत पद से हटाने के आदेश दे दिए। फैज अहमद किदवई को नया आयुक्त बनाया गया है।

शिवराज सिंह ने जब से मुख्यंत्री पद की शपथ ली है वे कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए हर दिन दोपहर बाद प्रतिदिन हो रहे काम की समीक्षा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर में बिगड़ती स्थिति और पूरे प्रदेश में पर्याप्त संशाधन उपलब्ध कराने के निर्देशों का समय पर पालन नहीं हो रहा था। इससे नाराज मुख्यमंत्री ने आयुक्त को हटाने के निर्देश दे दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here