केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, मंत्रियों और सभी सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती के फैसले के बाद मंगलवार को हिमाचल सरकार भी इस पर फैसला ले सकती है।
सोमवार शाम केंद्र सरकार की ओर से लिए गए फैसले के बाद माना जा रहा है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंत्रिमंडल के साथ बैठक कर इस पर निर्णय ले सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष को भी साथ में लेने का प्रयास किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायकों के अलावा सरकार श्रेणी एक और श्रेणी दो के अधिकारियों के वेतन में भी कटौती पर फैसला ले सकती है।
वहीं 15 अप्रैल से हवाई सेवाएं बहाल करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गगल हवाई अड्डा के यातायात प्रभारी गौरव कुमार ने बताया किहवाई अड्डा प्राधिकरण की ओर से 15 अप्रैल से हवाई अड्डे को यातायात के लिए तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।