ऊना : जिले में सोमवार को 23 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। रविवार को तकनीकी कारणों से कोई भी सैंपल नहीं भेजा जा सका था। उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि जिले में सोमवार को जो सैंपल लिए गए हैं उनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। पहले की तरह कर्फ्यू् में सुबह एक समय की ढील जारी रखी गई है। दो हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है और वहां के लोगों को होम क्वारंटाइन पर रखा गया है।
डीसी ने बताया कि सोमवार को जिन 23 लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें से 11 लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हैं और उन्हें कुठेड़ा खैरला में रखा था। इन्हें अब जेएनवी पेखुवेला में बनाए क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया है। इसके अलावा 12 लोग क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैैं, लेकिन एहतियात के तौर पर इन सभी के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। खड्ड गांव के आइसोलेशन सेंटर में भी 16 लोगों को रखा गया है। अब तक जिला में 41 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 38 निगेटिव रहे हैं जबकि तीन पॉजीटिव मरीजों का इलाज टांडा में चल रहा है।