हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कुठेड़ा खैरला में कोरोना पॉजिटिव पाए गए तब्लीगी जमात के सदस्यों के संपर्क में आए दंपती को आईसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है। पति-पत्नी को आईसोलेशन सेंटर खड्ड में शिफ्ट किया गया है। कुठेड़ा खैरला मस्जिद में ठहरे तब्लीगी जमात के नौ लोग क्वारंटीन कर पेखूवेला भेजे गए थे।
विज्ञा
बीते दिन इन सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। पुलिस टीम मंगलवार रात को ही कुठेड़ा खैरला पहुंची और सारे क्षेत्र को सील कर दिया। जमात के नौ लोगों के संपर्क में आए दंपती के बारे में बताया जा रहा है कि जमाती उनसे मिले थे। उन्होंने संभवत: जमातियों को भोजन भी करवाया था। उन्हें मंगलवार रात को ही पुलिस ने आईसोलेशन सेंटर खड्ड भेज दिया।
जबकि जमातियों के संपर्क में आए अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। अंब के डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया कि क्षेत्र में परिस्थितियों को देखते हुए पूरी एहतियात बरती जा रही है। तब्लीगी जमात के संपर्क में आए कुठेड़ा खैरला के दंपती को आईसोलेशन सेंटर भेजा गया है।