Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल: साढ़े 18 लाख राशन कार्ड धारकों को डिपुओं में महंगा मिलेगा...

हिमाचल: साढ़े 18 लाख राशन कार्ड धारकों को डिपुओं में महंगा मिलेगा सरसों तेल…

7
0
SHARE

हिमाचल के साढ़े 18 लाख राशन कार्ड उपभोक्ताओं को मई महीने से सरसों तेल छह रुपये प्रतिलीटर महंगा मिलेगा। पहले सप्लाई दे रही कंपनी के इनकार के बाद अब गोकुल कंपनी ने सरसों तेल देने की हामी भरी है। सरकार को सरसों तेल 96 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इसे उपभोक्ताओं को 88 रुपये प्रति लीटर दिया जाएगा। अभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं को 82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

खाद्य आपूर्ति निगम एमडी मानसी सहाय ने इसकी पुष्टि की है। कंपनी ने 20 अप्रैल से हिमाचल में तेल की सप्लाई करने की बात कही है। हिमाचल में अदानी रिफाइंड तेल की सप्लाई कर रहा है। रिफाइंड तेल महंगा होने के कारण अदानी ने सप्लाई देने से मना किया है। इसलिए डिपो में अगले 3 महीने तक रिफाइंड तेल नहीं, बल्कि दो लीटर सरसों तेल ही मिलेगा।

हिमाचल सरकार केंद्र की सरकारी एजेंसी से दालें लेती है। तेलगांना से भी सरकार ने दालें मांगी थीं, लेकिन वहां से इंकार के बाद अब राज्यस्थान और एमपी से दालों की सप्लाई होगी। खाद्य आपूर्ति निगम का मानना है कि दालों के रेट में कमी आई है। इसलिए डिपो में दालें सस्ती मिल सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here