Home Una Special सास-बहू बना रहीं मास्क बेटा घर-घर निशुल्क बांट रहा…

सास-बहू बना रहीं मास्क बेटा घर-घर निशुल्क बांट रहा…

8
0
SHARE

ऊना। उपमंडल बंगाणा की छपरोह पंचायत का एक परिवार लोगों के लिए मिसाल बन रहा है। आपदा के इस भयंकर समय में जिले में कोरोना के अब तक 12 मामले सामने आ चुके हैं। कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आपदा की घड़ी में लोगों को कोरोना के कहर से बचाने में अहम योगदान देने में जुटे हैं। छपरोह पंचायत के वूसल गांव की संतोष कुमारी पत्नी अश्विनी कुमार अब तक लगभग 1300 मास्क स्वयं सिल चुकी हैं। इस पुनीत काम में बहू मोनिका भी भरपूर सहयोग दे रही है।

दोनों सास-बहू मिलकर घर के कामकाज से निपटकर मास्क बनाने में जुट जाती हैं। संतोष कुमारी का बेटा नीरज ठाकुर इन मास्कों को लोगों में निशुल्क बांट रहे हैं। नीरज अब तक आसपास की पंचायतों के तेरह सौ लोगों को घर-घर जाकर निशुल्क मास्क दे चुके हैं। लोग उनके परिवार द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना कर रहे हैं। नीरज का कहना है कि उनका अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here