हिमाचल प्रदेश सरकार लॉकडाउन में अभी कोई ढील नहीं देगी। राज्य में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों के लगातार बढ़ने के चलते अभी इस पर फैसला नहीं लिया जा सकता। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने कहा कि हिमाचल सरकार का लॉकडाउन में ढील देने का फिलहाल कोई विचार नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में भारत सरकार के स्तर पर मंत्रणा जरूर चल रही है, लेकिन अभी हिमाचल सरकार ने इस संबंध में कुछ भी तय नहीं किया है। यह मालूम रहे कि प्रदेश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की स्थिति है। जिन इलाकों में कोरोना वायरस के पाजिटिव मामले हैं, उनमें सख्ती बढ़ाई गई है।