भोपाल. अरेरा कॉलोनी क्षेत्र में 11 नंबर बस स्टॉप स्थित अॉनडोर स्टोर के ऑटो में आग लग गई। ऑटो स्टोर के बाहर शटर के पास खड़ा हुआ था। आग लगने से शटर के आसपास रखा सामान जल गया। सुबह करीब 11 बजे आग लगने की सूचना पर माता मंदिर स्थित फायर कंट्रोल रूम से दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। आग लगने के कारणों को लेकर दो अलग-अलग बातें सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि ऑटो की बैटरी के ओवरचार्ज होने से आग लगी, वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है
कि शार्ट सर्किट के कारण उठी चिंगारी से ऑटो और आसपास रखे सामान ने आग पकड़ ली। हालांकि इस आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाहर रखा सामान जरूर जला है। अब आग लगने के सही कारणों का प्रबंधन द्वारा पता लगाया जा रहा ह
कोलार रोड स्थित ग्राम इनायतपुर में बुधवार दोपहर आग लगने से करीब 8 एकड़ में लगा लगभग 250 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गया। आग खेत में चल रहे ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से लगी। मौके पर पहुंची भोपाल व मंडीदीप की 5 दमकलों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इससे आसपास के करीब 100 एकड़ में खड़ी फसल आग की चपेट में आने से बच गई। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोलार रोड पुलिस के मुताबिक सेमरीकलां निवासी राजकुमार मीना (40) ने पास ही इनायतपुर गांव में बटाई पर 8 एकड़ जमीन श्यामलाल से ली थी। बुधवार दोपहर पास के खेत में ट्रैक्टर से भूसा तैयार किया जा रहा था। तभी ट्रैक्टर का लोहा खेत में किसी पत्थर से टकराया, जिससे निकली चिंगारी ने सूखे गेहूं को अपनी चपेट में ले लिया।