Home राष्ट्रीय अब तक 6 हजार 803 मामले एक दिन में रिकॉर्ड 809...

अब तक 6 हजार 803 मामले एक दिन में रिकॉर्ड 809 संक्रमित बढ़े…

10
0
SHARE

देश में कोराना संक्रमण के मरीजों की संख्या 6 हजार 803 हो गई है। आज 112 नए मामले सामने आए। इनमें से मध्यप्रदेश में 36, राजस्थान में 26, गुजरात में 21, पश्चिम बंगाल में 13, महाराष्ट्र में 5, जम्मू-कश्मीर और ओडिशा में 4-4, बिहार में 2 और झारखंड में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 809 पॉजिटिव मिले। यह संक्रमितों की संख्या में अब तक का सबसे तेज इजाफा है।

इससे पहले, 5 अप्रैल को एक दिन में 605 मामले सामने आए थे। ये आंकड़े वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में कुल संक्रमितों की संख्या 6 हजार 412 बताई है। इनमें से 5 हजार 218 का इलाज चल रहा है। 477 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 169 की मौत हुई।

गुरुवार को सबसे ज्यादा 229 नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए। वहीं, गुजरात में 76, राजस्थान में 80, उत्तरप्रदेश में 49, मध्यप्रदेश में 70, छत्तीसगढ़ में 8 और बिहार में 12 मरीज बढ़े। इस बीच, असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को कहा- कल तक राज्य में कम से कम 70 हजार लोग 14 दिन का क्वारैंटाइन पूरा कर लेंगे।

राज्य में शुक्रवार को मुंबई के धरावी इलाके में 5 नए संक्रमित मिले। इनमें से 2 दिल्ली की मरकज से लौटे थे। इन्हें पहले यहां नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में क्वारैंटाइन किया गया था। अब इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया है। राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए थे। 18 लोगों की मौत हुई।

447: राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए। इनमें से 22 रिपोर्ट इंदौर में और 14 भोपाल में पॉजिटिव आई हैं। इसके साथ ही इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या 235 और भोपाल में 112 हो गई। इनके अलावा मुरैना में 13, उज्जैन में 15, खरगोन में 12, बड़वानी में 14, जबलपुर में 9, ग्वालियर में 6, इटारसी में 6, छिंदवाड़ा में 4, खंडवा में 5, देवास में 3, शिवपुरी-विदिशा में 2-2, जबकि धार, बैतूल, श्योपुर, रायसेन, रतलाम में एक-एक मरीज हैं

489: राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से बंसवाड़ा में 12, जैसलमेर में 8, झालावाड़ में 3, अलवर-भरतपुर-कोटा में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 26 नए संक्रमितों में से 25 पहले पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए थे। राज्य में गुरुवार को 80 नए मामले सामने आए थे।

उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 410: बीते 24 घंटों में यहां संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमितों में से 210 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। प्रयागराज में एक प्रोफेसर पर तब्लीगी जमात में जाने की जानकारी छिपाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। प्रोफेसर और उनकी पत्नी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। राज्य के 15 जिलों में चिन्हित 104 हॉट स्पॉट को सील कर पुलिस का कड़ा पहरा किया गया है। आगरा और गौतम बुद्ध नगर जिले में सबसे ज्यादा 22 हॉटस्पॉट हैं। इसके बाद गाजियाबाद में 13, लखनऊ में 12 और कानपुर में 10 हैं।

महामारी के बीच शहर-नगर और कस्बों को साफ रखने में सफाईकर्मी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे ही लोगों का प्रयागराज में नगर निगम ने सम्मान किया।

बिहार, संक्रमित- 60: सीवान में एक परिवार के दो सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं। वे ओमान से लौटे एक संक्रमित के संपर्क में आए थे। बिहार में सबसे ज्यादा 29 संक्रमित सीवान में ही हैं। राज्य में एक मरीज की मौत हुई है, जबकि 15 ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली; संक्रमित- 720: दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट मैं कैंसर के 3 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस अस्पताल में 21 मेडिकल स्टाफ पहले ही कोरोना संक्रमित है। अब संक्रमण कैंसर के मरीजों में भी फैल रहा है। अस्पताल में सबसे पहले एक डॉक्टर में कोरोना संक्रमण मिला था। उसके बाद तीन अन्य डॉक्टर, 17 नर्सिंग स्टाफ और एक सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला।

ये है दिल्ली का यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स। लॉकडाउन के दौरान यहां बेघरों को ठहराया गया है। कोरोनावायरस से बचाव के लिए इन्हें यहां योग कराया जा रहा है।

हरियाणा, संक्रमित- 170: गुरुग्राम में नौ इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इनमें सेक्टर-9, 39 और 54, वार्ड नंबर-11, फाजिलपुर, रायपुर, लैबरनम सोसायटी, एमार पाम गार्डन और पाम विहार शामिल हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 38 संक्रमित नूह में हैं। इसके बाद गुरुग्राम में 32, जबकि पलवल और फरीदाबाद में 28-28 मरीज हैं।

गुजरात, संक्रमित 279: वड़ोदरा में शुक्रवार को 21 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 20 शहर के नगरवाड़ा इलाके के हैं। वड़ोदरा में अब कुल संक्रमित 39 हो गए हैं। राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए थे।

सूरत में कई एनजीओ मजदूरों और गरीबों को मुफ्त में भोजन करा रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से कामगारों का रोजगार छिन गया है।
जम्मू-कश्मीर, संक्रमित- 188: यहां शुक्रवार को संक्रमण के 4 और मामले सामने आए हैं। गुरुवार को जम्मू में जिस महिला की मौत हुई थी, ये सभी उसके संपर्क में आए थे। महिला के उधमपुर स्थित टिकरी गांव को रेड जोन घोषित कर दिया गया है।

जनरल ऑफिसर कमांडिंग फायर एंड फ्यूरीकॉर्प्स ने शुक्रवार को सियाचिन का दौरा किया और कोरोनावायरस आपदा के बीच सैनिकों का मनोबल बढ़ाया। उनके परिवारों से सेना के मिलने की भी जानकारी दी

देश में कोरोना संकट से मुकाबले के लिए जरूरी साजो-सामान और उपकरणों की कमी न हो, इसलिए केंद्र सरकार ने वेंटिलेटर, फेस मास्क, सर्जिकल मास्क, पीपीई, कोविड-19 परीक्षण किट और इन्हें बनाने के लिए जरूरी वस्तुओं को मूल सीमा शुल्क और हेल्थ सेस में छूट दे दी है। यह छूट तत्काल प्रभाव से लागू होगी और 30 सितंबर 2020 तक जारी रहेगी।रोो

इधर, केंद्र सरकार ने कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पॉन्स एंड हेल्थ सिस्टम प्रिपेयर्डनेस पैकेज के तहत 15 हजार करोड़ रुपए के फंड को मंजूरी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 100% केंद्रीय फंड के इस पैकेज को जनवरी, 2020 से मार्च 2024 के बीच तीन किश्तों में लागू किया जाएगा। केंद्र ने कहा- इस पैकेज से राष्ट्रीय और राज्यों के स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, बीमारी के रोकथाम और इससे मुकाबले की तैयारी करने, जरूरी मेडिकल उपकरण और जरूरी दवाइयों की खरीदी के साथ निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए जा सकेंगे। जांच के लिए प्रयोगशालाएं और बायो सिक्योरिटी के तरीके भी विकसित किए जा सकेंगे।

सरकार की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को बताया गया कि रेलवे ने 2 हजार 500 डॉक्टर और 35 हजार पैरामेडिक कर्मचारियों को नियुक्त किया है। रेलवे की 586 स्वास्थ्य इकाइयों, 45 सब डिविजन अस्पताल, 56 डिविजनल अस्पताल, 8 प्रोडक्शन यूनिट और 16 जो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here