भोपाल. काेलार राेड स्थित एक काॅलाेनी के रहवासी काेराेना संक्रमण को लेकर दहशत में हैं। इसकी वजह है कि यहां रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के अफसर के घर काम करने वाले दंपती। 4 अप्रैल को अफसर काे काेराेना पाॅजीटिव पाया गया था।
ऐसे में परिवार के लाेगाें के साथ ही इनके सीधे संपर्क में रहने वाले सभी काे हाेम क्वारेंटाइन में रहने काे कहा गया है। बावजूद इसके इनके घर काम करने वाले दंपती घूम रहे हैं। रहवासियों ने इसकी शिकायत टीआई, एसडीएम से भी की, लेकिन जिम्मेदार एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर मामले काे टाल रहे हैं। 6 दिन बाद भी इन लाेगाें के सैंपल नहीं हुए हैं।
अफसर ने नौकरों के लिए अपने कैंपस में ही कमरा बना रखा है। ये दंपती उनके यहां के साथ ही अन्य घराें पर भी काम करते हैं, जिन्हें लाेगाें ने काम पर आने से मना कर दिया है, लेकिन ये दंपती अफसर का कुत्ता घुमाने के लिए काॅलाेनी में घूमते हैं।