Home हिमाचल प्रदेश आज से फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, 18 तक मौसम खराब…

आज से फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, 18 तक मौसम खराब…

11
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के आसार बन गए हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आ रहा है। पूरे प्रदेश में 18 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को प्रदेश के छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी हुई है।

इस बीच, रविवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। दोपहर के समय मैदानी जिलों में चटक धूप से लोगों के पसीने भी छूटते दिखे। रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.0, सोलन में 31.7, सुंदरनगर में 31.5, भुंतर में 31.4, बिलासपुर में 30.5, हमीरपुर में 30.0, नाहन में 30.8, चंबा में 29.2, कांगड़ा में 27.5, धर्मशाला में 24.2, शिमला में 24.0 और केलांग में 16.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

प्रदेश का न्यूनतम तापमान भी बढ़ना शुरू हो गया है। शनिवार रात को केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस से बाहर आ गया। केलांग में न्यूनतम तापमान 0.3, कल्पा में 6.7, मनाली में 5.6, कुफरी में 9.7 और शिमला में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर को छोड़कर शेष सभी जिलों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मंगलवार से पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here