ऊना। जिला ऊना में कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 125 पीपीई किट्स उपायुक्त ऊना संदीप कुमार को सौंपी। इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कंवर ने कहा कि प्रदान की गई पीपीई किट्स हिमोत्कर्ष संस्था ने उपलब्ध करवाई हैं
और इनका इस्तेमाल स्वास्थ्य विभाग के पहली पंक्ति के अधिकारी व कर्मचारी करेंगे। हिमोत्कर्ष संस्था ने कोविड-19 सीएम रिलीफ फंड के लिए 51 हजार की राशि दी है। संस्था के प्रतिनिधियों ने 51 हजार का चेक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर व सतपाल सत्ती के माध्यम से भेजा।
संस्था की ओर से जिला प्रशासन को 10 क्विंटल आटा, 2 क्विंटल चावल, एक क्विंटल चीनी, एक क्विंटल नमक, 50 किलोग्राम दाल, 50 किलोग्राम बेसन, 30 किलोग्राम हल्दी, मिर्च व जीरा, 101 साबुन और 101 टूथपेस्ट कोरोना वायरस के चलते घरों में रह रहे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए सौंपा था।