भोपाल. मंत्रिमंडल गठन की सुगबुगाहट के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तत्कालीन कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सभी मंत्रियों को मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की उम्मीद है। हालाकि सभी का दो टूक कहना है कि अभी उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं है, लेकिन वे खुलकर कह रहे हैं कि छह पूर्व मंत्री जिन्होंने मंत्री पद छोड़ा, उन्हें तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में स्थान मिलना चाहिए।
संभावित मंत्री बोले-मंत्रिमंडल गठन की जानकारी नहीं
प्रद्यु्म्न सिंह तोमर पार्टी और संगठन जो तय करेगा वह मुझे स्वीकार होगा। अभी तो में ग्वालियर में लोगों की सेवा में लगा हूं।
प्रभुराम चौधरी मैं आज प्रदेश अध्यक्ष वी़डी शर्मा से मिला था, उनसे मेरी सामान्य बातचीत हुई है। कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है।
महेंद्र सिंह सिसोदिया : सभी पूर्व मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह मिलना चाहिए। फिलहाल मुझे मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में कोई सूचना नही है।
एंदल सिंह कंसाना मेरी तो पूर्व सरकार में लड़ाई मंत्री बनाए जाने को लेकर थी। जब भी मंत्रिमंडल विस्तार होगा मुझे जगह जरूर दी जाएगी। इमरती देवी अभी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई जानकारी नहीं है।