ऊना। क्षेत्र के नए हॉट स्पॉट जम्मण कुआली गांव को प्रशासन ने सील कर दिया है। पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए दो परिवारों के एक दर्जन से अधिक लोगों के सैंपल लिए हैं। रविवार को एसडीएम अंब तोरुल एस रवीश ने क्षेत्र का दौरा किया। उन्हाेंने कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र में हालात का जायजा लिया।
इस दौरान वह प्रभावित पंचायत राजपुर जस्वां के मसलाना, सलहाना सहित अन्य गांव में गए और हालात की समीक्षा की। पंचायत में पूर्णतया कर्फ्यू के साथ-साथ मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उपमंडल के नए हॉटस्पॉट बनकर उभरे जम्मन कुआली गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है।
कॉरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति को भेजा गया है और उसके परिवार और रिश्तेदारों सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के सैंपल लिए हैं। कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी देखी जा रही है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में सैनिटाईजेशन का काम भी किया गया। डीएसपी मनोज जंवाल ने बताया के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।