Home Bhopal Special लॉकडाउन खत्म होते ही होंगी परीक्षाएं नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन….

लॉकडाउन खत्म होते ही होंगी परीक्षाएं नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन….

14
0
SHARE

भोपाल. लॉकडाउन के कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल सहित विश्वविद्यालयों की परीक्षा स्थगित चल रही हैं। कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में सत्र 2021-22 की एडमिशन प्रक्रिया भी प्रभावित हुई है। इसके लिए प्रोफेसर्स वर्तमान सत्र 2019-20 में अध्ययनरत अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) व पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन देने की मांग रहे हैं।

राजभवन ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर बताया है कि किसी भी क्लास में बिना परीक्षा के जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा 11 जून से यूजी कोर्स में व 22 जून से पीजी कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं यूजी मे यह एडमिशन प्रक्रिया तभी शुरू पाएगी जब 10 जून तक कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित हो जाएंगे।

राजभवन ने उच्च शिक्षा विभाग को 15 अप्रैल काे हुई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कार्यवाही करने को कहा है। लेकिन इसमें में छात्रों की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों का उल्लेख नहीं है। इसलिए इस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

वहीं जनरल प्रमोशन नहीं दिए जाने का प्रोफेसर विराेध दर्ज करा सकते हैं,क्योंकि वर्तमान हालात में हजारों छात्रों की एक साथ परीक्षा लेना संभव नहीं है। परीक्षा कराने को अनिवार्य करने की बात पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं,क्योंकि परीक्षा व आगामी सत्र को लेकर यूजीसी द्वारा बनाई गई एक्सपर्ट्स कमेटी रिपोर्ट अभी आना शेष है। हालांकि यूजीसी के निर्देश व पड़ोसी राज्यों की योजना के आधार पर विचार करने की बात कही गई है।

प्रांतीय शास. महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष प्रो. कैलाश त्यागी ने कहा कि शासन छात्रों की सुरक्षा की गारंटी लेता है तो परीक्षा आयोजन कराने में कोई दिक्कत नहीं है। महासचिव डॉ. आनंद शर्मा का कहना है कि वर्तमान हालात में छात्र व अभिभावक सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।

आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एक हजार साल के इतिहास में पहली बार बिना पेन-पेपर परीक्षा ऑनलाइन करा रहा है। विभिन्न प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में आॅनलाइन परीक्षाएं हो रहीं है। लेकिन मप्र में छात्रों को परीक्षा केंद्र पर लाए बिना ऑनलाइन परीक्षा कराना भी संभव नहीं है। हमारे यहां ऐसे संसाधन नहीं हैं। इसलिए जनरल प्रमोशन दिए जाने का सुझाव दिया गया था।

जनरल प्रमोशन क्यों जरूरी पारंपरिक विवि के लगभग 18 लाख छात्र-छात्राओं की परीक्षा करानी होगी। कोविड-19 से बचाव के लिए 1 मीटर दूरी पर बैठाकर परीक्षा कराने के लिए संसाधन नहीं है। यदि एक रूम की क्षमता 40 बैठाने की है उसमें 20 से अधिक छात्रों को नहीं बैठा सकेंगे। इसके लिए संसाधन होने चाहिए।

बीयू ने बनाई कमेटीबीयू ने यूजी फर्स्ट व सेकंड ईयर की परीक्षा के आयोजन के लिए 6 सदस्यों की कमेटी बना दी है। रजिस्ट्रार डॉ. बी.भारती ने सोमवार को इसकी सूचना जारी कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here