ऊना। जल शक्ति विभाग मंडल नंबर एक ऊना के एक्सईएन नरेश धीमान ने अपील की कि वे कोरोना के चलते किसी भी सामान्य कार्य के लिए कार्यालयों में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि पानी से संबंधित शिकायत, कार्य अथवा अन्य किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए संबंधित कार्यालयों के दूरभाष नंबरों या अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
एक्सईन नरेश धीमान ने बताया कि पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सहायता के लिए विभागीय कनिष्ठ अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं के मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए जेई ऊना शेर सिंह चौहान से मोबाइल नंबर 8988238428 व जेई रामपुर शशि कुमार से 9816630019 सहित संबंधित एई होशियार सिंह के मोबाइल नंबर 9418450126 पर संपर्क किया जा सकता है।
जेई मैहतपुर हरबिंद्र सैणी से 9816545165, जेई जलग्रां सुखदेव सिंह से 9418531714, जेई संतोषगढ़ रजत ठाकुर से 9816381735 अथवा संबंधित एई राजेश कुमार के मोबाइल नंबर 8219092581 पर सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जेई टाहलीवाल विवेक कुमार से 9459777274 और जेई दुलैहड़ और बलबाग रिहालिया से 8894626005 पर या संबंधित जेई विनोद कुमार के मोबाइल नंबर 8679903200 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसके अलावा पानी से संबंधित शिकायत या सहायता के लिए जेई हरोली संजीव डोगरा से 9465968737, जेई सलोह साहिल ठाकुर से 7018249649 तथा जेई पंडोगा राकेश कलसी से 8219942796 अथवा संबंधित एई नरेश शर्मा से मोबाइल नंबर 8219269810 पर संपर्क किया जा सकता है।
एक्सईएन नरेश धीमान ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में पेयजल को व्यर्थ न गंवाएं और इसका आवश्यकतानुसार ही प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि पानी के बिल का भुगतान एक महीना विलंब से कर सकते हैं, जिसके लिए विभाग द्वारा अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।