ऊना। जिले के सभी दवा विक्रेताओं को सर्दी, खांसी और बुखार की दवाई खरीदने वालों का रिकॉर्ड रखना आवश्यक होगा। डीसी संदीप कुमार ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर को सभी दवा विक्रेताओं को दिशा-निर्देश जारी करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी और बुखार की दवाई लेने वालों का रिकॉर्ड प्रतिदिन सीएमओ ऊना के साथ साझा किया जाएगा। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि नेशनल हाइवे तथा जल शक्ति विभाग के आवश्यक कार्य करने को भी अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि विभागों का कार्य करने वाले ठेकेदारों को स्वच्छता तथा कोविड-19 से संबंधित जारी की गई गाइडलाइंस का पूर्णतया पालन करना होगा।