ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में स्वैब कलेक्शन विंडो युक्त कैबिन तैयार कर दिया है। अब यहां आधुनिक तरीके से पूरी सुरक्षा के साथ कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जा सकेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित मरीजों के सैंपल लेने के लिए चिकित्सक और तकनीशियन कैबिन के अंदर रहकर बाहर खड़े मरीज का सैंपल विंडो से ले सकेंगे। मरीज के सहयोग से उसके गले आदि से स्वैब सैंपल लिया जाएगा। सैंपल को सुरक्षित तरीके से डिब्बा बंद किया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि इस तकनीक से चिकित्सकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए चिकित्सकों तथा स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सैंपल लेने के बाद हर बार स्वैब कलेक्शन विंडो को सैनिटाइज किया जाएगा। यह तकनीक स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षित तरीका होगा।