Home Bhopal Special MP के कुछ शहरों में 3 मई के बाद भी जारी रह...

MP के कुछ शहरों में 3 मई के बाद भी जारी रह सकता है लॉक डाउन….

9
0
SHARE

भोपाल।  मध्‍य प्रदेश के कुछ शहरों में आगामी तीन मई के बाद भी लॉक डाउन जारी रह सकता है।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक टीवी चैनल ने बातचीत में इस आशय की बात कही है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आधा मध्‍य प्रदेश कोरोना संक्रमण से मुक्‍त है। राज्‍य के मुरैना, छिंदवाड़ा, ग्‍वालियर, विदिशा आदि जिलों से अब पाॅजिटिव केस नहीं आए हैं। कुछ जिले ऐसे हैं जहां कुछेक पॉजिटिव केस आ रहे हैं उन्‍हें भी हमने कंट्रोल कर लिया है। भोपाल में विदेशी जमाती के कारण कोरोना फैला है। कई जमाती पाॅजिटिव पाए गए।

शिवराज ने कहा कि इंदौर, भोपाल, उज्‍जैन, खरगोन ये जिले ऐसे हैं जहां मुझे नहीं लगता कि हम इन शहरों में तीन मई को लॉक डाउन समाप्‍त कर सकेंगे। प्रधानमंत्रीजी ने कहा है कि जान है तो जहान है। हमारी भी पहली प्राथमिकता यही है। हमें दोनों चीजें देखना है। जहां कोरोना का संक्रमण नहीं है वहां गतिविधियां आरंभ कर दी जाएंगी। आज ही मैंने बैठक में इसकी समीक्षा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here