नंगल। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव हाजीपुर में सैनिटाइज करने गए एक युवक पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट की वारदात में पीड़ित युवक को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को मेडिकल व उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महिंद्र सिंह कोरोना वायरस के चलते गांव के ही एक मकान के पास सैनिटाइज कर रहा था, तो गांव के कुछ लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों पक्षों में हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई और आरोपियों ने सैनिटाइज करने आए युवक महिंद्र सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए सिवल अस्पताल नंगल में भर्ती करवाया गया है
उधर, नया नंगल पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई नरेंद्र सिंह का कहना है कि गांव की ही एक महिला मनजीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह की शिकायत के आधार पर गांव हाजीपुर के तीन लोगों त्रिलोचन सिंह, हरनाम सिंह व बख्शीश सिंह के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है
चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मनजीत कौर ने अपने बयानों में कहा कि हमलावर उसके घर में घुस आए और महिंद्र सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया।