पूर्व मंत्री और दक्षिण-पश्चिम विधानसभा से विधायक पीसी शर्मा ने शुक्रवार को रिपब्लिक भारत चैनल के एंकर अर्णव गोस्वामी के खिलाफ टीटी नगर थाने में लिखित दर्ज कराई है। शिकायत में न्यूज एंकर द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का संज्ञान लेने को कहा है। साथ ही थाना प्रभारी से न्यूज एंकर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है। विधायक पीसी शर्मा ने शिकायत में लिखा है कि अर्णव गोस्वामी जैसे लोगों के कारण ही आज देश में जाति और धर्म के आधार पर विद्वेष की भावना बढ़ रही है। जो कि देश के विरुद्ध षड़यंत्र की श्रेणी में आता है।