Home राष्ट्रीय दुकानों को खोलने के बारे में गृह मंत्रालय के आदेश को लागू...

दुकानों को खोलने के बारे में गृह मंत्रालय के आदेश को लागू करेगी दिल्ली सरकार….

12
0
SHARE

गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन में जरूरी दुकानों को खोलने संबंधी दिशा निर्देशों को दिल्ली सरकार ने शनिवार को राजधानी में भी लागू करने का फैसला किया। समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि गैर-आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी लेकिन हॉट-स्पॉट वाले क्षेत्रों में यह अनुमति नहीं होगी।

अधिकारी ने कहा, ”हॉट-स्पॉट इलाकों में किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी।” उन्होंने बताया कि मोहल्ले और आवासीय क्षेत्रों में स्थित दुकानें खुलेंगी लेकिन उन्हें सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करना होगा।

राष्ट्रीय राजधानी में गैर जरूरी सामान की बिक्री करने वाली दुकानें शनिवार को भी बंद रहीं । दुकानदारों ने लॉकडाउन के दौरान दुकानों को खोलने के संबंध में केंद्र सरकार के आदेश पर और स्पष्टता की मांग की है। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों ने भी कहा कि वे गृह मंत्रालय के आदेश के आलोक में दिल्ली सरकार से शहर में दुकानदारों के लिए नए दिशा-निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। केंद्र के आदेश में एकल दुकानों और आस-पड़ोस की दुकानों को सीमित कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।

दिल्ली सरकार ने नए आदेश पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को देर रात नया दिशा-निर्देश जारी कर कहा कि मौजूदा लॉकडाउन के दौरान शहरी इलाके में आवासीय परिसरों में स्थित दुकानों सहित आस-पड़ोस की और एकल दुकानें खुल सकती हैं लेकिन बाजार की दुकानें तीन मई तक बंद रहेगी।

क्या दिल्ली सरकार पाबंदी में ढील देने पर विचार कर रही है , इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 92 ‘हॉटस्पॉट हैं लेकिन समूचा शहर हॉटस्पॉट नहीं है। उन्होंने इस पर आगे कुछ नहीं कहा । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन पहले की तरह जारी रहेगा और 27 अप्रैल को विशेषज्ञों के साथ होने वाली समीक्षा बैठक के पहले कोई ढील नहीं दी जाएगी।

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर में शनिवार को किराना और दवा की दुकानों को छोड़कर किसी भी तरह की दुकानें नहीं खुली। किराना सामान के थोक विक्रेता रमेश गुप्ता ने कहा कि वह गृह मंत्रालय के नए आदेश से वाकिफ हैं लेकिन अपनी दुकान खोलने के पहले इस संबंध में और स्पष्टता चाहते हैं। दक्षिण दिल्ली के भोगल में किराना दुकानें खुलीं। फल और सब्जियों की दुकानों भी खुली थी। मुनिरका में भी यही स्थिति थी और यहां राशन की चुनिंदा दुकानें खुली। उत्तरपूर्वी दिल्ली के बुराड़ी और दिलशाद गार्डन और पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में भी कमोबेश यही स्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here