Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में इस दिन से शुरू होगी विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा, डॉक्टरों की...

हिमाचल में इस दिन से शुरू होगी विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा, डॉक्टरों की सूची की तैयार…

11
0
SHARE

हिमाचल के लोगों को अब सामान्य चिकित्सक सेवा के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा भी मिलेगी। ई-संजीवनी के तहत दी जाने वाली सुविधा का सरकार ने प्रारूप तैयार कर लिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस पर सामान्य रोग, मेडिकल विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ , बाल रोग विशेषज्ञ और मनोचिकित्सक उपलब्ध रहेंगे।

इनके अतिरिक्त प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को हृदयरोग विशेषज्ञ, बुधवार- गुरुवार को न्यूरोलॉजिस्ट और शुक्रवार-शनिवार को चर्मरोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। सभी विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं 27 अप्रैल से आरंभ हो जाएंगी।

सामान्य सेवाएं पहले की तरह रहेंगी । इसका लाभ पाने के लिए लोगों को नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सुविधा वाले उप स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाना होगा।

प्रदेश में संचालित नवीन ई-संजीवनी परामर्श सुविधा से करीब 700 से अधिक रोगी पंजीकृत होकर स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। डॉक्टर साढ़े नौ बजे से सांय चार बजे तक लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here