Home Bhopal Special हॉटस्पॉट बन रहा हमीदिया, 3 दिन में 6 डॉक्टर व एक स्टूडेंट...

हॉटस्पॉट बन रहा हमीदिया, 3 दिन में 6 डॉक्टर व एक स्टूडेंट संक्रमित, 70 डॉक्टर क्वारंटाइन…

15
0
SHARE

गांधी मेडिकल कालेज कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। अभी तक यहां के 6 डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 6 डॉक्टर 3 दिन के भीतर इस बीमारी का शिकार हुए हैं। इनके संपर्क में आने से 70 और डॉक्टर क्वारंटाइन हुए हैं। इनमें 15 कंसलटेंट है। डॉक्टरों के संक्रमित होने और क्वारंटाइन होने की वजह से कोरोना के रोकथाम व इलाज में मुश्किल आ रही है। शहर भर में सैंपल लेने के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज के हर दिन 30 टीमें रवाना होती थी, इन शुक्रवार को डाक्टरों के क्वारंटाइन होने की वजह से कोई टीम रवाना नहीं हुई।

यही स्थिति रही तो हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टरों की कमी हो जाएगी। बता दें कि 15 दिन पहले दो जूनियर डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने के साथ यहां इस बीमारी की शुरुआत हुई थी। इधर इंद्रा गांधी अस्पताल की एक डॉक्टर व तीन अन्य कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके चलते तीन अस्पतालों हमीदिया, सुल्तानिया और इंद्रागांधी में करीब 500 लोगों में संक्रमण की आशंका है।

सर्जरी विभाग के एक सहायक प्राध्यापक कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इनकी ड्यूटी सैंपल लेने और जमा कराने में रहती थी। होटल में क्वारंटाइन रहकर वह यह काम कर रहे थे। इनका काम कर रहे थे। 3 दिन पहले उन्होंने अपनी जांच कराई थी।

शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह गुरुवार तक इस काम में लगे थे। उनके संपर्क में आए नौ बड़े डॉक्टरों को क्वारंटाइन होना पड़ा है। बताया जा रहा है कि जेपी अस्पताल में सैंपल जमा कराने के दौरान भीड़ में उन्हें कहीं संक्रमण लगा है। शुक्रवार को एनेस्थीसिया विभाग के एक सीनियर रेसीडेंट भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की सह प्राध्यापक भी कोरोना से संक्रमित मिली है। यहां की एक जूनियर डॉक्टर के 9 अप्रैल को संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद से क्वारंटाइन थी। बरखेड़ी की 9 दिन की जो बच्ची कोरोनावायरस से संक्रमित मिली थी, ऑपरेशन से उसका जन्म कराने में भी वह शामिल थी।इंटर्न डॉक्टर से मरीजों को संक्रमण का खतरा

गांधी मेडिकल कॉलेज का एक इंटर्न डॉक्टर भी संक्रमित मिली है। वह 1 दिन पहले तक विभाग में मरीजों की ड्रेसिंग, इलाज व अन्य काम कर रही थी। इसके पहले भी एक इंटर्न कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था।

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के चपेट में आए स्वास्थ्यकर्मियों व इलाज में लगे डॉक्टर-नर्स को क्वारंटाइन किया जा रहा है। अभी तक अलग-अलग होटलों व घरों में मिलाकर करीब 170 लोग क्वारंटाइन किए हैं।
डॉ. एके श्रीवास्तव
डीन, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here