ऊना। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कांगड़ चौक के पास गाड़ी से अवैध शराब की खेप बरामद की। आरोपी की पहचान शुभम पुरी 23 पुत्र नीरज पुरी निवासी गांव सलोह तहसील हरोली जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी से 10 पेटी देसी शराब बरामद की।
पुलिस ने अवैध शराब की खेप कब्जे में लेकर आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हरोली पुलिस थाना के पुलिस कर्मी दोपहर के समय कांगड़ चौक के पास थे। इस दौरान पुलिस ने घालुवाल की ओर से आ रही कार को रोक कर चेक किया तो उससे 10 पेटी अवैध देसी शराब की बरामद की गई। एएसपी विनोद धीमान का कहना है कि पुलिस ने अवैध शराब सहित गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी कार चालक शुभम के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।