Home राष्ट्रीय कोरोनावायरस से देश में अब तक 900 से ज्यादा लोग गंवा चुके...

कोरोनावायरस से देश में अब तक 900 से ज्यादा लोग गंवा चुके जान इन 5 राज्यों में दर्ज हुईं 80% मौतें…..

12
0
SHARE

देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. Covid-19 से अब तक देश में कुल 934 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इसमें 741 मौतें अकेले 5 राज्यों से हैं. अब तक हुई मौतों में इन राज्यों से 79.33% मौत के मामले आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा है.

यहां कोरोना की वजह से अब तक 369 लोगों की जान जा चुकी है. कुल मौत के आंकड़ों में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 39.50 प्रतिशत है. इसी प्रकार, गुजरात (17.34 प्रतिशत) में 162 लोगों, मध्य प्रदेश (11.78 प्रतिशत) में 110, दिल्ली (5.78 प्रतिशत) में 54 और राजस्थान (4.92) में अब तक 46 लोगों की मौत हुई है.

वहीं, दूसरी ओर कोरोनावायरस से अब तक 6,869 लोग ठीक या अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. अकेले पांच राज्यों से 4323 मरीज ठीक हुए हैं. ठीक हुए मरीजों में इन पांच राज्यों से 62.93 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में 1282 लोग ठीक हुए हैं. कुल ठीक हुए मरीजों में उसकी हिस्सेदारी 18.66 प्रतिशत है. तमिलनाडु (16.02 प्रतिशत) में 1101 मरीज, दिल्ली (12.76%) में 877 मरीज, राजस्थान में 669 मरीज (9.73 प्रतिशत), गुजरात में 394 मरीज अब तक ठीक हुए हैं.

पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की वजह से 62 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,543 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 29,435 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामलों में सबसे ज्यादा मामले 15 जिलों/शहरों में दर्ज किए गए हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में संकेत दिए ग्रीन जोन में लॉकडाउन में कुछ ढील दी सकती है. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि 3 मई के बाद निर्णय होगा, जो प्रदेश ज्यादा प्रभावित हैं, वहां लॉकडाउन जारी रहेगा जिन राज्यों में स्थिति ठीक है वहां जिलावार रियायत दी जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) खोलने को लेकर एक नीति तैयार करनी होगी. राज्य अपनी नीति तैयार करें कि कैसे रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन को खोलना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here